रांची। टीपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. इसमें टंडवा और सिमरिया थाना पुलिस के सहयोग से सिदालू -सतपहरी पहाड़ के जंगल में अभियान चला कर टीपीसी उग्रवादी संगठन के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में सबजोनल प्रभात उर्फ विरासत गंझू, विशु गंझू के अलावा टीपीसी के सदस्य अरुण प्रजापति, नरेश कुमार और जितेंद्र कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक एके -56 रायफल, एक सेमी आॅटोमैटिक एसएलआर राइफल, एक यूएस मेड रायफल, एक 315 बोल्ट रायफल, 275 राउंड जिंदा गोली, दो देशी कट्टा, पांच मैगजीन और टीपीसी का पोस्टर बरामद किया है. गिरफ्तार हुए सभी उग्रवादी का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है.
कोयला कारोबारी और रेलवे ठेकेदार के लिए बना था आतंक का पर्याय
गिरफ्तार हुए टीपीसी उग्रवादी संगठन के सबजोनल कमांडर प्रभात, विशु समेत सभी पांचो उग्रवादी चतरा जिला में कोयला कारोबारी और रेलवे ठेकेदार के लिए आतंक का पर्याय बन गया था. इन सभी उग्रवादियों के द्वारा बीते 30 मई को टंडवा स्थित रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट में लगे पोकलेन मशीन को जला दिया गया था. इसके अलावा 23 सितंबर को पिपरवार थाना क्षेत्र के पूणार्डीह कोल परियोजना में इनके द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था. साथ ही टीपीसी उग्रवादी संगठन के बलवंत जी के नाम पर भी पिपरवार क्षेत्र में कई लोगों से लेवी की भी मांग की गई थी.
सभी उग्रवादियों का रहा आपराधिक इतिहास
सबजनल कमांडर प्रभात के खिलाफ लातेहार जिले के बालूमाथ और चतरा जिले के टंडवा, सिमरिया और पिपरवार थाना में कुल 14 मामले दर्ज हैं. सब जोनल कमांडर विशु के खिलाफ रांची जिले के खलारी, बुढ़मू और चतरा जिले के टंडवा और पिपरवार थाने में 11 मामले दर्ज है. अरुण प्रजापति, नरेश भोक्ता और जितेंद्र कुमार के खिलाफ पिपरवार थाना में दो मामले दर्ज हैं.
चतरा पुलिस को बड़ी सफलता, टीपीसी का सबजोनल कमांडर समेत 5 अरेस्ट, एके-56, रायफल और कारतूस बरामद
Previous Articleएयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानों को 18 अक्टूबर तक निलंबित किया
Next Article नफरत की राजनीति के खिलाफ सदभाव सम्मेलन आयोजित
Related Posts
Add A Comment