मुजफ्फरपुर। जिले में आगामी पांच नवम्बर को प्रस्तावित केंद्रीय मंत्री अमित शाह की जनसभा रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा के बड़े नेताओं का दौरा लगातार मुजफ्फरपुर में जारी है ।

इसी कड़ी में सोमवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कुढ़नी और कांटी विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का दौड़ा किया। गांव गांव घूम कर भाजपा के राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर और अन्य भाजपा नेताओं ने लोगों से आह्वान किया की आगामी पांच नवम्बर को मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में निर्धारित केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी की रैली को सफल बनाए।

इस दौरान भाजपा के युवा मोर्चा के महामंत्री शशि रंजन, कुढनी विधायक केदार गुप्ता, जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, भाजपा के मीडिया सेल के प्रभात कुमार के साथ जिले के कई बड़े भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की हुजूम शामिल रहा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version