पश्चिमी सिंहभूम। चक्रधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य सड़क मार्ग के बूढीगोड़ा और जेनाबेड़ा के बीच सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे सड़क हादसे दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बताया गया है कि यात्री बस ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें एक बाइक पर सवार दो में से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही घायल ने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा एक अन्य बाइक पर सवार तीन अन्य लोग भी घायल हो गए।

बताया जाता है कि चाईबासा से गोईलकेरा के बीच चलने वाली बस सोनुआ से होते हुए चक्रधरपुर की ओर तेज रफ़्तार में आ रही थी। इसी दौरान बूढीगोड़ा और जेनाबेड़ा के पास बस ने विपरीत दिशा चक्रधरपुर से सोनुआ की ओर जा रहे दो मोटरसाइकिल को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से दोनों मोटरसाइकिल में सवार पांच लोग गिरे, जिससे सभी को गंभीर चोट आई। इस घटना के बाद बस चालक ने बस की रफ़्तार और तेज कर मौके से भाग गया। चक्रधरपुर पुलिस पुरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version