नई दिल्ली। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी कर है। इसमें 144 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को छिंदवाड़ा, दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघोगढ़ और इंदौर-1 से संजय शुक्ला को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा भोपाल मध्य से आरिफ, राऊ से जीतू पटवारी और ग्वालियर ग्रामीण से साहिब सिंह गुजर को टिकट दिया गया है।