मीरजापुर। जमालपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत शेरवां गांव के पास कुएं में शनिवार को एक अधेड़ महिला का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम भेजा।
क्षेत्राधिकारी चुनार ने बताया कि चंदौली की रहने वाली राजुकमार की पत्नी इन्द्रावती (42) का शव कुंए में होने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली। जानकारी पर जमालपुर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को स्थानीय एवं परिजनों के सहयोग से कुएं से बाहर निकलवाया।
घरवालों ने बताया कि महिला दो अक्टूबर को सुबह शौच के लिए घर से निकली और वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन की गई परन्तु वह नहीं मिली। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। मौके पर इंद्रवती का मायका व ससुराल पक्ष मौजूद है।