– मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की खरीदारी से मुनाफे में निवेशक
नई दिल्ली। पूरे दिन उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को मामूली कमजोरी के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से शेयर बाजार गिरावट का शिकार हो गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.10 प्रतिशत और निफ्टी 0.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार के दौरान मेटल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, एनर्जी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। इसी तरह फार्मास्यूटिकल, बैंक और एफएमसीजी इंडेक्स भी मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर रियल्टी और आईटी सेक्टर पर लगातार दबाव बना रहा। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में शामिल शेयरों में हुई बिकवाली के कारण बाजार में आज गिरावट जरूर आई, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल शेयरों में खरीदारी होती रही। इस खरीदारी के कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हुई खरीदारी के कारण बाजार में आई गिरावट के बावजूद स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 56 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 322.17 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 321.61 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 56 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,792 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,171 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,497 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 124 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,090 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,234 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 856 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर बढ़त के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 91.52 अंक की तेजी के साथ 66,564.57 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक पहले 2 घंटे के कारोबार में ही 133.63 अंक टूट कर 66,339.42 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद खरीदारी का जोर बढ़ने पर इस सूचकांक की स्थिति में कुछ सुधार होता नजर आया। इसके बावजूद बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि ये सूचकांक कभी भी लाल निशान से उबर नहीं सका। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 64.66 अंक की कमजोरी के साथ 66,408.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 11.35 अंक की बढ़त के साथ 19,822.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक भी गिर कर 19,772.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक की स्थिति में भी मामूली सुधार होता नजर आया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 17.35 अंक की कमजोरी के साथ 19,794 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल 1.80 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.77 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.62 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.21 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टेक महिंद्रा 2.67 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 1.94 प्रतिशत, इंफोसिस 1.93 प्रतिशत, टीसीएस 1.87 प्रतिशत और एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.75 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।