नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 10-12 अक्टूबर को श्रीलंका का दौरा करेंगे। इस साल विदेश मंत्री की यह दूसरी श्रीलंका यात्रा है। विदेश मंत्रालय के अनुसार कोलंबो में विदेश मंत्री 11 अक्टूबर को वर्तमान आईओआरए अध्यक्ष श्रीलंका द्वारा आयोजित हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (आईओआरए) की 23वीं मंत्रिपरिषद (सीओएम) बैठक में भाग लेंगे।

इस बैठक में भारत 2023-25 के लिए आईओआरए के उपाध्यक्ष की भूमिका निभाएगा और आगे 2025-27 में अध्यक्षता करेगा। सीओएम आईओआरए की हालिया गतिविधियों की समीक्षा करेगा और भविष्य के सहयोग की रूपरेखा तैयार करेगा। आईओआरए के अलावा विदेश मंत्री कोलंबो में द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए जुलाई में भारत आए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version