जयपुर। नवरात्रि में मां दुर्गा की आराधना स्वरूप मनाए जाने वाले गरबा की कड़ी में स्माइल स्प्रेडर्स ग्रुप पिंक कॉन्सेप्ट्स और बीट्स इवेंट्स की ओर से 21 अक्टूबर को वैशाली नगर वेस्ट स्थित कनक पैलेस में आयोजित किए जाने वाले डांडिया रास 2023 के पोस्टर का विमोचन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया। इस अवसर पर ग्रुप के मैनेजिंग ट्रस्टी रवि शर्मा एवं बीट्स इवेंट्स के डायरेक्टर कपिल शर्मा मौजूद रहे।

स्माइल स्प्रेडर्स ग्रुप के अध्यक्ष विनीश शर्मा और पिंक कॉन्सेप्ट्स के डायरेक्टर अमन वर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर 2023 को होने वाले डांडिया रास कार्यक्रम में आगंतुकों को गुजराती और राजस्थानी संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा। महिलाओं के समूह द्वारा हाथों में दीप लिए गरबा करते हुए मां दुर्गा की आराधना होगी। वहीं देर रात तक गुजराती, राजस्थानी, मिक्स बॉलीवुड म्यूजिक की लाइव डीजे बीट्स पर युवक युवतियां डांडिया खनकायेंगे। युवा संस्कृति, राजस्थान युवा छात्र संस्था के विशेष आग्रह पर यह कार्यक्रम एसएमएस अस्पताल के मंदिर श्री रामचन्द्रजी में संचालित श्री राम जानकी रसोई में सहयोग के लिए आयोजित किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version