नवादा। नवादा जिले के हिसुआ की जदयू नेत्री,वार्ड पार्षद व नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन शोभा देवी ने हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह पर फर्जी कागज बनवाकर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। जदयू नेता का कहना है कि अतिपिछड़ी जाति के होने के कारण हमारे साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है।
इसके साथ ही जदयू नेत्री शोभा देवी का कहना है कि जब सारे अधिकारियों को मैंने हालात से अवगत कराया तो फिर कब्जा किए गए जमीन पर बाउंड्री होने के बाद भी प्रशासन द्वारा 107 का नोटिस वहां क्यों चिपकाया गया, जो एक सोची-समझी चाल है।
जदयू नेता का कहना है कि जिस जमीन पर पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों संग कब्जा किया है। उक्त जमीन का वाद न्यायालय में लंबित है और कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि जबतक किसी प्रकार का फैसला नहीं दिया जाता है, तब तक यथास्थिति बनाए रखें। इसके बावजूद भी पूर्व विधायक अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए प्रशासनिक साठ-गांठ से अपने गुर्गों संग जमीन पर कब्जा कर लिए हैं।
शोभा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारी जमीन मौजूद किरायेदारों को भी पूर्व विधायक ने नहीं बख्शा। दुकानदारों को बिना वक्त दिए उनके सामानों को बुलडोजर से रौंद कर नष्ट कर दिया गया, तोड़े गए दुकानों में लालूजी का दुकान, विजय रेडियो हाउस की बाउंड्री और मनोज गैरेज की दुकान को तोड़ा गया है।
दुकानदारों का आरोप है कि सामान हटाने का वक्त दिए बिना अचानक जेसीबी से सामान सहित दुकानों को तोड़ दिया गया जबकि हम लोग 37 सालों से यहां किराए पर दुकान चला रहे हैं और दुकान का किराया जमीन मालिक शोभा देवी को दे रहे हैं।