बाल्टीमोर। अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के बाल्टीमोर स्थित मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की घटना सामने आई है। घटना में चार लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी परिसर में हमलावर ने छात्रावास की खिड़की से गोलियां चलाईं। हमलावर ने छात्रावास के भोजनालय की ओर निशाना साधकर गोलियां चलाईं। अचानक गोलीबारी से भोजन के लिए जुटे विद्यार्थियों में भगदड़ मच गयी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को पहुंचाया।

पुलिस ने गोलीबारी में चार लोगों के घायल होने की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति के हाथ और एक अन्य व्यक्ति के पैर में गोली लगी है। बाल्टीमोर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चोटें जानलेवा नहीं हैं। पुलिस ने लोगों से घरों में रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि हमलावर फिलहाल फरार है, इसलिए लोग घरों में सुरक्षित रहें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version