मुंबई, । कुर्ला रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी का इंजन खराब हो जाने से हार्बर रेलवे की सेवा बाधित हो गई है। मध्य रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार इंजन की मरम्मत के लिए रेलवे की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मरम्मत का काम जारी है। बहुत जल्द इंजन की मरम्मत कर ली जाएगी और सेवा पूर्ववत शुरू कर दी जाएंगी।
शनिवार को दोपहर में ट्रांबे से कुर्ला की ओर मालगाड़ी आ रही थी। उसी दौरान अचानक कुर्ला स्टेशन के पास मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आ गई। इसका असर हार्बर रेलवे की लोकल सेवा पर पड़ा है, जो पूरी तरह से बाधित हो गई है। हार्बर रेलवे के स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। हालांकि मध्य रेलवे की मरम्मत टीम मौके पर इंजन में आई गड़बड़ी को दूर करने का प्रयास कर रही है। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने यात्रियों से संयम रखने और सहयोग करने की अपील की है।