-कांग्रेस सांसद ने एक्स पर दो पन्नों का लेख किया पोस्ट
आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म को लेकर एक लेख लिखा। करीब दो पन्नों के इस लेख में राहुल ने हिंदू होने का मतलब बताया। राहुल ने सत्यम शिवम सुंदरम टाइटल वाले इस आर्टिकल में लिखा कि निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका धर्म है। हिंदू इतना कमजोर नहीं होता, जो हिंसा का माध्यम बने। राहुल आगे लिखते हैं कि हिंदू वही है, जिस व्यक्ति में अपने भय की तह में जाकर इस महासागर को सत्यनिष्ठा से देखने का साहस है। उन्होंने लेख में कहा कि यह कहना कि हिंदू धर्म केवल कुछ सांस्कृतिक मान्यताओं तक सीमित है, उसका अल्प पाठ होगा। किसी राष्ट्र या भूभाग विशेष से बांधना भी उसकी अवमानना है।
गोल्डन टेंपल पर मत्था टेकने जायेंगे:
उधर, राहुल गांधी का सोमवार को अमृतसर जाने का कार्यक्रम है। इस दौरान वह सिर्फ गोल्डन टेंपल में माथा टेकेंगे। उनका यह कार्यक्रम उस समय बना है, जब कांग्रेस-आप के नेताओं के बीच विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की गिरफ्तारी के बाद आइएनडीआइए गठजोड़ को लेकर खींचतान चल रही है। राहुल गांधी का यह कार्यक्रम पूरी तरह से व्यक्तिगत है। पार्टी से जुड़ी बैठक से साफ इनकार किया गया है।