रांची। मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने मुख्यमंत्री से सचिवालय स्थित कार्यालय में मुलाकात कर ऐतिहासिक राजकीय मुड़मा मेला के लिये आमंत्रित किया। इस दौरान उनके साथ सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा भी मौजूद रहे। मुड़मा मेला का आयोजन 30 और 31 अक्टूबर को होगा। मौके पर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि मुड़मा के ऐतिहासिक राजकीय मुड़मा मेला की न केवल जनजातीय समाज बल्कि सभी के लिये महत्वपूर्ण पहचान है। सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी मुड़मा मेला, आदिवासियों और झारखंड की भी समृद्ध संस्कृति एवं परम्परा का प्रतिनिधित्व करता है।
विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने सीएम हेमंत सोरेन को मुड़मा मेला के लिये आमंत्रित किया
Related Posts
Add A Comment