जे गुरुजी एप भी होगा लांच
रांची। झारखंड के हाइस्कूलों में नवनियुक्त 827 शिक्षकों को सोमवार को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सोमवार को मोरहाबादी के फुटबॉल स्टेडियम में दोपहर एक बजे से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम रखा गया है। सीएम हेमंत सोरेन नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। नियुक्ति पत्र देने के साथ-साथ स्कूली बच्चों को आॅनलाइन एजुकेशन प्रोवाइड कराने को लेकर जे गुरुजी एप भी लांच किया जायेगा।
सबसे अधिक पश्चिमी सिंहभूम में शिक्षक होंगे नियुक्त
कुल 827 शिक्षकों मेें सबसे अधिक शिक्षक पश्चिमी सिंहभूम में नियुक्त होंगे। यहां नियुक्त होनेवाले शिक्षकों की संख्या 100 है। अन्य जिलों की बात करें, तो रांची में आठ, गुमला में 13, खूंटी में पांच, लोहरदगा में पांच, सिमडेगा में 24, पलामू में 74, गढ़वा में 32, लातेहार में 70, बोकारो में छह, चतरा में 61, धनबाद में 11, गिरिडीह में 74, हजारीबाग में 35, कोडरमा में 13, रामगढ़ में 35, देवघर में 16, दुमका में 52, गोड्डा में 39, जामताड़ा में 16, पाकुड़ में 12, साहिबगंज में 34, पूर्वी सिंहभूम में 52 और सरायकेला में 40 शिक्षक नियुक्त होंगे। सीएम ने इससे पहले मई में 3469 हाइस्कूल शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया था।
छात्रों को मिलेगा जे गुरुजी एप
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने छात्रों के लिए एक स्पेशल एप तैयार किया है। इसे जे गुरुजी एप नाम दिया गया है। सीएम हेमंत सोरेन इसे भी लांच करेंगे। इस एप को कुछ इस तरह से डिजाइन कराया गया है कि छात्रों को एक क्लिक पर किताब से लेकर टेस्ट सीरीज और सवालों के जवाब भी मिल जायेंगे। यह एप सोमवार से एक्टिव भी हो जायेगा। वहीं छात्र इसका इस्तेमाल भी कर सकेंगे। इस एप में लॉगइन करने के लिए विद्यार्थियों को स्टूडेंट आइडी दी जायेगी, जिसकी मदद से लॉगइन करने के बाद विद्यार्थी जब चाहें, आॅनलाइन क्लास कर सकते हैं। एप में प्रत्येक चैप्टर के अनुरूप सवाल भी दिये गये हैं, जिन्हें विद्यार्थी आॅनलाइन हल कर सकते हैं।
एप में मिलेगा सही जवाब
शिक्षा परियोजना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस एप में सवालों के जवाब देने के दौरान किसी प्रश्न का उत्तर गलत होने पर उसके सही उत्तर की जानकारी भी दी जायेगी। विद्यार्थी को बताया जायेगा कि सही उत्तर के लिए वे किताब के उक्त पन्ने को देखें। विद्यार्थी चाहें, तो आॅनलाइन कक्षा के वीडियो के माध्यम से प्रश्न के उत्तर को समझ सकते हैं। एप पर कक्षा एक से 12वीं तक की सभी किताबें भी उपलब्ध रहेंगी। वहीं इसमें तकरीबन 2700 आॅनलाइन वीडियो के साथ-साथ एनसीआरटी द्वारा तैयार कराये गये कक्षा संचालन का वीडियो भी रहेगा। एप पर विद्यार्थी की पढ़ाई के अनुरूप उन्हें राज्य स्तर पर रैंक भी दिया जायेगा।