अस्पताल पहुंच कर बोले : भाजपा-शुभेंदु ने रची साजिश
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू हो गई है। सीजीओ कांप्लेक्स स्थित ईडी मुख्यालय से अधिकारी उन्हें गाड़ी में बैठकर स्वास्थ्य जांच के लिए जोका ईएसआई अस्पताल लाए हैं। यहां सुबह 8:30 बजे के करीब मीडिया कर्मियों को देखकर ज्योतिप्रिय ने कहा कि वह साजिश के शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस साजिश के पीछे भाजपा और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का हाथ है।
उल्लेखनीय है कि राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में गुरुवार सुबह छापेमारी करने के बाद ईडी अधिकारियों ने दिन भर उनके घर और अन्य ठिकाने की तलाशी ली थी। उनसे मैराथन पूछताछ भी हुई थी। 20 घंटे की तलाशी और पूछताछ के बाद तडके 3:00 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद जब उन्हें ईडी ऑफिस ले जाया गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा अच्छा काम कर रही है, मेरा शिकार कर लिया। राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार बकिबुर रहमान मल्लिक का करीबी माना जाता है। आरोप है कि ज्योतिप्रिय मल्लिक के खाद्य मंत्री रहते, उसे राशन वितरण में भ्रष्टाचार की छूट मिली और संरक्षण भी।