नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “मालदीव के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर डॉ. मोहम्मद मुइज्जू को बधाई और शुभकामनाएं। भारत समय-परीक्षणित भारत-मालदीव द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और हिंद महासागर क्षेत्र में समग्र सहयोग को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
उल्लेखनीय है कि मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार मोहम्मद मुइज्जू ने 53 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करके शानदार जीत हासिल की है। मुइज्जू वर्तमान में देश की राजधानी माले शहर के मेयर हैं।