– पीएम आवास योजना के दो लाख से अधिक हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मेला मैदान पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में मध्य प्रदेश को 19 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने ग्वालियर से श्योपुर ब्राडग्रेज लाइन पर सुमावली तक मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही दिल्ली बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को सौंपा। साथ ही दो लाख से अधिक लोगों को पीएम आवास योजना के घरों में गृह प्रवेश कराया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी में सभी योजनाओं के मॉडलों को देखा।

प्रधानमंत्री मोदी वायु सेना के विशेष विमान से सोमवार अपरान्ह करीब तीन बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से मेला मैदान आए, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत कर उनकी अगवानी की। यहां से मोदी खुली जीप में रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने 19000 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का रिमोट का बटन दबाकर वर्चुअली लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत दो लाख गृह प्रवेश एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 1355 आवासों सहित अन्य इकाइयों का लोकार्पण किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version