जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को राजस्थान दौरे पर रहेंगे। वे यहां रावण का चबूतरा मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। सभा से पहले प्रधानमंत्री मोदी जोधपुर को 10 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। सभा में पूरे पश्चिमी राजस्थान से लोग प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचेंगे। मोदी पांच साल बाद जोधपुर आ रहे हैं, इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:05 बजे विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम का काफिला एयरपोर्ट से रवाना होकर पोलो ग्राउंड पहुंचेगा। प्रधानमंत्री यहां विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री 12 बजे रावण चबूतरा मैदान पहुंचेंगे। यहां भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री जोधपुर से करीब 1:20 बजे मध्य प्रदेश के जबलपुर के रवाना होंगे।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि पीएम मोदी के दो कार्यक्रम हैं। पहले कार्यक्रम में वे 10 हजार करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। रेलवे लाइनों के दोहरीकरण की सौगात देंगे। इस प्रकार करीब दस हजार करोड़ के कार्यों की सौगात जोधपुर को मिलेगी। इसके बाद में वे रैली को संबोधित करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जोधपुर एम्स में करीब 500 करोड़ की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर की आधारशिला रखेंगे। जोधपुर एयरपोर्ट के विस्तार कार्य का शिलान्यास करेंगे। वे आईआईटी जोधपुर में करीब 1100 करोड़ से अधिक लागत से विकसित शैक्षणिक कार्यों और ग्रीन कैम्पस का लोकार्पण करेंगे। सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित वर्तमान व पूर्व सांसद, जनप्रतिनिधि भाजपा के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी, भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे।