साहिबगंज 29 अक्टूबर (हि.स.)। एसपी नौशाद आलम ने शनिवार की देर रात सदर प्रखंड के कारगिल दियारा का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने प्राथमिक विद्यालय के ऊपरी तल्ले पर चल रहे पिकेट का जायजा लिया। ग्रामीणों से घंटों बातचीत कर पूरे क्षेत्र व क्षेत्र में अपराध की विस्तृत जानकारी ली। एसपी ने बताया कि पिकेट को विद्यालय से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। विद्यालय में ग्रामीणों के लिए सामुदायिक शौचालय बनाया जाएगा । वहीं पिकेट में ड्यूटी करने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए भी शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।
एसपी ने बताया कि पिकेट को वायरलेस व ड्रोन की सुविधा भी दी जाएगी। पुलिस ड्रोन से दियारा व गंगा के तराई इलाकों की निगरानी करेंगे। एसपी ने कहा कि अब दियारा इलाको में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है उन्हे मेरा साफ संदेश है कि वे भी समाज के मुख्य धारा से जुड़ कर समाज के विकास करे।
एसपी ने बताया कि कारगिल दियारा साहिबगंज जिले के अंतिम छोर पर बसा है। लाल बथानी के बाद वहां जाने के लिए रास्ता नहीं। इसके लिए वहां पुलिया निर्माण का प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजेंगे।