– निवेशकों को 1 दिन में 3.58 लाख करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली। सोमवार की जोरदार गिरावट के बाद आज घरेलू शेयर बाजार जबरदस्त मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। इसके साथ ही भारतीय बाजार इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के सदमे से उबरता दिखाई दिया। आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। पूरे दिन बाजार पर खरीदारों का दबदबा बना रहा। हालांकि कई बार बिकवाली की कोशिश भी हुई। इसके बावजूद शेयर बाजार की तेजी लगातार बनी रही। आज की तेजी के कारण सेंसेक्स एक बार फिर 66 हजार अंक के स्तर को और निफ्टी 19,600 अंक के स्तर को पार कर गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.87 प्रतिशत और निफ्टी 0.91 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बंद हुए। पूरे दिन हुई खरीद-बिक्री के दौरान बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, रियल्टी और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी होती रही। रियल्टी इंडेक्स इस खरीदारी के सपोर्ट से 4 प्रतिशत उछल कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। इसी तरह आईटी, ऑटोमोबाइल, पावर, पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स भी 1 से लेकर 2 प्रतिशत तक की तेजी के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज चौतरफा खरीदारी होती नजर आई, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने आज 1.26 प्रतिशत की बढ़त दर्ज कराई।
आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 319.76 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 316.18 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.58 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज के कारोबार में बीएसई में 3,789 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,555 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,098 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 136 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,107 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,610 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 497 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर बढ़त के साथ और 3 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 45 शेयर हरे निशान में और 5 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 149.88 अंक की मजबूती के साथ 65,662.27 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद से ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया। खासकर दोपहर 12 बजे के बाद चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल लगातार तेज होती गई। दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर बाद ये सूचकांक खरीदारी के सपोर्ट से 667.78 अंक की छलांग लगा कर 66,180.17 अंक के स्तर पर पहुंच गया। दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स 566.97 अंक की तेजी के साथ 66,079.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 53.25 अंक की बढ़त के साथ 19,565.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद से ही लगातार हो रही लिवाली के कारण इस सूचकांक की चाल में भी तेजी बनी रही। खासकर दिन के दूसरे सत्र में खरीदारी का जोर बढ़ जाने के बाद निफ्टी ने तेज रफ्तार से आगे बढ़ना शुरू कर दिया। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 205.45 अंक की तेजी के साथ 19,717.80 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 177.50 अंक की मजबूती के साथ 19,689.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया 5.37 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.73 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.57 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.31 प्रतिशत और अडाणी इंटरप्राइजेज 2.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक 0.56 प्रतिशत, सिप्ला 0.38 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 0.30 प्रतिशत, टीसीएस 0.26 प्रतिशत और एशियाई पेंट्स 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।