भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय ने बुधवार को राज्य स्तर पर जीतने वाली और राष्ट्र स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए जा रही भागलपुर विश्वविद्यालय की बिहार स्तरीय विजेता टीम से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। कुलपति ने इस अवसर पर सभी चार स्वयंसेवक सेविकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि वे राष्ट्रीय स्तर पर जीत कर लौटते हैं तो विश्वविद्यालय स्तर पर तो सम्मानित किया ही जाएगा। उन्हें राज्य स्तर पर भी सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

कुलपति ने गोवा जा रही टीम को इस संदर्भ के साथ भी विशेष शुभकामना प्रेषित किया कि बिहार के वर्तमान महामहिम गोवा से ही आते हैं। उल्लेखनीय हो कि बिहार स्तर पर हुए प्रतियोगिता में भागलपुर विश्वविद्यालय ने पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग दोनों वर्गों में बिहार स्तर पर अपना पताखा लहराया था और अब वह राष्ट्रीय स्तर पर अपने पताका लहराने के लिए गोवा के लिए रवाना हो रहा है। इस टीम में महिला वर्ग में सुंदरवती महिला महाविद्यालय की सोनी प्रिया तथा मदन अहिल्या महाविद्यालय की पुष्पा कुमारी शामिल हैं तो वहीं पुरुष वर्ग में निर्मल कुमार एवं संतोष कुमार दोनों टीएनबी महाविद्यालय के छात्र हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कुलसचिव डॉक्टर गिरिजेश नंदन कुमार, महाविद्यालय निरीक्षक प्रो संजय झा, एमबीए निदेशक डा निर्मला कुमारी तथा अन्य सभी अधिकारियों ने गोवा जा रही टीम को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें जीत कर लौटने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राहुल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए यह एक बड़ी छलांग है और राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय को पहचान दिलाने के लिए यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version