भागलपुर। भागलपुर के सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा के पास जेपी जयंती के अवसर पर सेनानियों का अंगवस्त्र से सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने जेपी के जीवन के विभिन्न पहलुओं की चर्चा करते हुए कहा कि जेपी जैसे महापुरुष युगों-युगों में पैदा होते हैं। उन्होंने देश को परिवर्तन की राह दिखाई ही नहीं, उसको हकीकत में बदलने का काम भी किया। देश को उन पर नाज है। जयप्रकाश नारायण की प्रेरणा को लेकर ही हमारी पार्टी काम करती है। वरिष्ठ भाजपा नेता निरंजन साह ने कहा कि जेपी जीवनपर्यंत भारतीय लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में प्रयासरत रहे। उनका निस्वार्थ सेवा भाव देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। जयप्रकाश का जन्म पद के भोग के लिए नहीं, बल्कि आदर्श स्थापित करने के लिए पद के त्याग का था। ‌इस अवसर पर योगेश पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह बंटू, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, चंदन ठ रितेश घोष, विजयमित्रा मंडल अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी, धर्मेन्द्र बब्लू, सरस्वती दास, प्रकाश साह उपस्थित रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version