रांची। सूबे की राजनीतिक गलियारे में एक बार फिर से इडी चर्चा में है। इस बार इडी राज्य के कद्दावर नेता और राज्य सरकार के मंत्री व दिग्गज नेता के पाला पड़ने की खबर है। बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले इडी इस नेता या उनके नजदीकियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो चुनाव नतीजों पर भी इसका असर पड़ सकता है। इस मामले में इडी ने अपने कदम बढ़ा दिए हैं। प्रक्रिया के तहत इडी आगे बढ़ा रहा है।
कांके रोड के चर्चित मॉल में संपत्ति लेने का मामला
दरअसल मंत्री के घर वालों और उनके पीएस पर यह आरोप लगा है कि कांके रोड के एक चर्चित मॉल में उन्होंने एक कॉमर्शियल प्रॉपर्टी ली है। जिसकी कीमत करीब 4.5 करोड़ के आसपास है। इस संपत्ति को लेने के दौरान कैश का भुगतान ज्यादा हुआ है। इडी इसी बात की तफ्तीश कर रहा है कि आखिर यह कैश पैसे कहां से आए और किनका है। इसकी पूछताछ और जानकारी के लिए इडी की तरफ से मंत्री के भाई और पीएस को इडी ने नोटिस भेजा है। मंत्री के भाई और पीएस की तरफ से नोटिस का जवाब जल्द देने को कहा गया है। जवाब आने के बाद इडी आगे की कार्रवाई करेगा। फिलहाल अगर इडी मंत्री के नजदीकियों के खिलाफ कोई कदम उठाता है को इससे चुनाव में भी असर पड़ सकता है। हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि इडी की अगली कार्रवाई क्या होती है।