एमडीएम राशि निकालने की थी रिश्वत की मांग
गढ़वा। गढ़वा जिला अंतर्गत नगर उंटारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा को पांच हजार घूस लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही एसीबी ने पलामू ले गयी। जानकारी के अनुसार वादी ने एक आवेदन दिया गया था कि वे राजकीय मध्य विद्यालय नगर उंटारी में विद्यालय प्रबंधन समिति एसएससी के अध्यक्ष हैं।
सितंबर महीने की मिड डे मील की राशि की निकासी के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा द्वारा 5,000 रुपये घूस मांगा जा रहा है। मिड डे मील की राशि निकासी का नियम है कि हर महीना की 31 या 01 तारीख तक निकासी कर लेनी है। 15 दिन अधिक हो जाने के बाद भी निकासी नहीं हुई। इस राशि की निकासी के लिए प्रधानाध्यापक की ओर से 5000 रुपये घूस मांगे गये थे।