रांची। झारखंड में इडी की रेड पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा ने कहा कि जिनके घर में 300 करोड़ रखे होते हैं, इडी, सीबीआइ वहां जायेगी ही। इसमें भाजपा का कहीं रोल नहीं। राज्य में जल जीवन मिशन में धांधली की शिकायत है। अगर इसमें ऐसा नहीं होता तो मिथिलेश भाजपा में आ जाते। अगर इडी, सीबीआइ किसी के घर रखे करोड़ों रुपये का पता लगा कर ले आती है और उसे गरीबों में बांट देती है तो इसमें गुनाह क्या है।
Previous Articleनदी में डूबा युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम
Next Article कैबिनेट की बैठक में 29 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
Related Posts
Add A Comment