कहा-पीएम आदिवासी जननायक रूपो महाली को भूल गये
रांची। बुधवार को झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पीएम मोदी के दौरे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा को पहली बार एहसास हुआ कि पोटो-हो स्वतंत्रता सेनानी थे। बुधवार को हजारीबाग में अपने लंबे भाषण में आदिवासियों की बात करते हुए पीएम आदिवासी जननायक रूपो महाली को भूल गये। ये बातें भाजपा को नहीं मालूम कि सरस्वती देवी पहली महिला स्वंत्रता सेनानी थी, जो हजारीबाग से थीं। उनको यह भी नहीं पता कि बाबू राम नारायण सिंह कौन थे?
सुप्रियो ने पीएम मोदी से कहा कि आप आदिवासी-मूलवासी, हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा से डरते हैं। लेह लद्दाख में आदिवासियों और मूलवासियों का आंदलोन चल रहा है। लेकिन पीएम मोदी प्रधानमंत्री जैसे पद पर होकर बीडीओ, सीओ के ट्रांसफर की बात करते हैं। प्रधानमंत्री इतने निचली स्तर की बात कैसे कर सकते हैं।
बीजेपी ने ओबीसी आरक्षण को 27% से घटा कर 14% किया
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यूपी में 17 बार पेपर लीक हुआ, लेकिन आज तक उस पर कार्रवाई नहीं हो पायी। 7 सालों में यूपी में सिपाही की बहाली नहीं हुई है। भाजपा को झारखंड मुक्ति मोर्चा से डरना चाहिए, क्योंकि झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासी-मूलवासी और पिछड़े मजदूर लोगों की बात करती है। भाजपा एसटी/एससी/ओबीसी का आरक्षण काट कर घुसपैठियों को देने की बात करती है, जबकि बीजेपी ने झारखंड में ओबीसी आरक्षण को 27% से घटा कर 14% कर दिया।
अपने संगठन की डेमोग्राफी देखें पीएम: सुप्रियो भट्टाचार्य
आदिवासी वैज्ञानिक सोनम वांगचुक की मांग है, लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल कर दिया जाये। लेकिन पीएम ऐसा नहीं कर रहे, क्योंकि उन्होंने अडानी से उनकी जमीन का सौदा किया है। हुसैनबाद विधायक कमलेश सिंह के भाजपा में शामिल होने पर सुप्रियो ने कहा कि कितने घुसपैठियों को शामिल करेंगे। भाजपा को डेमोग्राफी की चिंता हो रही है, तो आप अपने संगठन की डेमोग्राफी देखिये। केंद्र सरकार घंटी बजा रही है क्या? घुसपैठियों को रोकना किसका काम है? असम के मुख्यमंत्री बोलते हैं कि घुसपैठिए असम से अंदर आते हैं।
सुप्रियो ने कहा कि आज पितृपक्ष समाप्त हो गया है। देवी पक्ष के बाद फिर जब पितृपक्ष आयेगा, तब काली पूजा होगी और यहां महिषासुर का वध होगा। इस राज्य में राक्षसी ताकतों और पूंजीपतियों की जो नजर है, उनका भी उसी तरह वध होगा।