हजारीबाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर 2024 को झारखंड का दौरे पर आ रहे हैं। वह बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे झारखंड के हजारीबाग में 83,300 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
सड़क, आंगनबाड़ी केंद्र, छात्रावास का मिलेगा तोहफा : प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत 1360 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें 1380 किलोमीटर से अधिक सड़कें, 120 आंगनवाड़ी, 250 बहुद्देश्यीय केंद्र और 10 स्कूल छात्रावास शामिल हैं। इसके अलावा, वह पीएम जनमन के तहत कई ऐतिहासिक उपलब्धियों का भी अनावरण करेंगे, जिसमें लगभग 3,000 गांवों में 75,800 से अधिक विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के घरों का विद्युतीकरण, 275 मोबाइल मेडिकल इकाइयों का संचालन, 500 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन, 250 वन धन विकास केंद्रों की स्थापना और 5,550 से अधिक पीवीटीजी गांवों को ‘नल से जल’ का लाभ प्रदान करना शामिल है।
हजारीबाग में तैयारी में जुटा प्रशासन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन पुलिस अकादमी स्थित हेलीपैड पर होगा। वहां से यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद शहर के मटवारी स्थित गांधी मैदान में भाजपा के जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रशासन और भाजपा नेता व कार्यकर्ता जुटे हैं। यूनिवर्सिटी और गांधी मैदान में वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने लिया जायजा : सोमवार शाम जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव हजारीबाग पहुंचे और यूनिवर्सिटी स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। केंदरीय मंत्री ने बताया कि विभाग का यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। जनजातीय विभाग का देश की सबसे बड़ी योजना हजारीबाग की धरती से प्रधानमंत्री लांच करने जा रहे हैं। कैबिनेट में 18 सितंबर को योजना पास किया गया है।
प्रधानमंत्री कल आयेंगे हजारीबाग, 83 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
Previous Articleहाई कोर्ट को बताया गया, बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार गई है सुप्रीम कोर्ट
Next Article हेमंत सरकार में करोड़ों का घोटाला हुआ है: मोहन यादव
Related Posts
Add A Comment