इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तीन स्थानों पर 20 आतंकवादियों को मारने का दावा किया है। सेना ने कहा कि इस दौरान एक आत्मघाती हमला विफल कर दिया गया और दो स्थानों पर खुफिया आधारित अभियान में यह सफलता मिली। सैन्य प्रमुख असीम मुनीर ने आज अफगानिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि तालिबान शासन अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के अंदर हमले करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ फौरन कार्रवाई करे।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान में एक आत्मघाती हमले की कोशिश को नाकाम कर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के छह आतंकवादियों को मार गिराया। साथ ही प्रांत के दत्ता खेल और लक्की मरवत में खुफिया आधारित अभियानों के दौरान 14 आतंकवादियों को मार गिराया।
सैन्य अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली इलाके में एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन को सुरक्षा बलों के एक शिविर की दीवार से टकरा दिया। इससे एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद पांच अन्य आतंकवादियों ने शिविर में घुसने की कोशिश की। सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और उन्हें शिविर के बाहर ही ढेर कर दिया। इस दौरान शिविर की छत गिरने से एक सुरक्षाकर्मी की जान चली गई और छह अन्य घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया।
जियो न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल सैयद असीम मुनीर ने तालिबान शासन से कड़ा आह्वान किया है कि वह अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल करके पाकिस्तान के अंदर हमले करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी और तत्काल कार्रवाई करे। सेना प्रमुख ने अफगानिस्तान को यह चेतावनी आज काकुल स्थित पाकिस्तान सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के दौरन दी। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के लोगों को हिंसा के बजाय आपसी शांति और सुरक्षा का रास्ता चुनना चाहिए।