धनबाद। धनबाद के हीरापुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से धनबाद थाना के पीछे स्थित ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में आग लग गई। वर्कशॉप में रखे पुराने ट्रांसफॉर्मरों ने देखते ही देखते आग पकड़ ली, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान माइनिंग रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलाया गया था ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके।