ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस वक्त दुनियाभर में जबरदस्त तहलका मचा रही है। फिल्म के रिलीज होते ही इसका जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। भारतीय बॉक्स ऑफिस से लेकर अंतरराष्ट्रीय मार्केट तक, हर जगह ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म का डंका बज रहा है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा देखने को मिल रही है।
हालांकि 12वें दिन यानी तीसरे सोमवार को फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट दर्ज की गई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के 12वें दिन लगभग 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की। भले ही यह आंकड़ा पिछले दिनों की तुलना में थोड़ा कम है, लेकिन फिल्म का कुल कलेक्शन अब भी शानदार गति से आगे बढ़ रहा है। होम्बेल फिल्म्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में 146 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह सिर्फ 11 दिनों में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दुनियाभर में कुल 655 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक कारोबार कर लिया है।
इसके साथ ही ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म अब सलमान खान की ‘सुल्तान’ (628 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है। इससे पहले ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने यश की ‘सालार: पार्ट 1’ (406 करोड़), रजनीकांत की ‘जेलर’ (348.55 करोड़), रणबीर कपूर की ‘संजू’ (342.57 करोड़), प्रभास की ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (420 करोड़) और आमिर खान की ‘दंगल’ (387.38 करोड़) जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मात दे दी थी। इस तरह ‘कांतारा चैप्टर 1’ न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अपनी जगह पक्की कर चुकी है। फिल्म की कहानी, संगीत और ऋषभ शेट्टी के निर्देशन की हर ओर सराहना हो रही है, जो इसे साल की सबसे बड़ी सिनेमाई सफलता में से एक बना रही है।