रामगढ़। डीसी फ़ैज़ एक अहमद मुमताज के निर्देश पर जिला अंतर्गत ट्रांसजेंडर समूह के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के तहत विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को टाउन हॉल रामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने ट्रांसजेंडर समूह के लोगों को पहचान पत्र और पेंशन योजना से संबंधित पत्र दिया।
मौके पर ट्रांसजेंडर काव्या राज, संजू किन्नर, माही सिंह और सोमनाथ को पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया। वहीं मंटू मांझी, मुन्नी हिजरा, दशरथ राम, अर्जुन कुमार, प्रमोद शर्मा, सुन्नी कुमारी यादव, राजदीप कुमार एवं मन्नू कुमार को पेंशन योजना से संबंधित पत्र उपलब्ध कराया गया। इस दौरान सभी ने उपायुक्त के किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।