रांची। झारखंड के धनबाद जिले के राजदह में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश 208.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। यह जानकारी मौसम विभाग ने शुक्रवार को दी। इसके अलावा इस दौरान राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
यहां इतनी बारिश दर्ज इस दौरान झारखंड जिन स्थानों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है उनमें नंदाडीह में 140 मिमी, कर्माटांड़ में 139 मिली मीटर, सिकटिया में 113.2 मिलीमीटर, गिरिडीह में 112.6, नारायणपुर में 104 चंदवा में 90.8, लोहरदगा में 89, सिलाईचक में 85.5, दुमका में 82.3, बड़कीसुरैया में 80 मिमी, गोविंदपुर डिविजन ने 79.2, जामताड़ा में 73.4, डुमरी में 70.4, जामताड़ा में 67.2 मिमी, पालगंज में 65.5, तिलैया डीवीसी में 58 मिमी, राजधनवार में 54.4, नावाडीह में 53 मिमी, सुजनी में 47.5, हजारीबाग में 31.5 मिलीमीटर शामिल है।
वहीं मौसम विभाग ने छह अक्टूबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन स्थानों में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
विभाग ने खराब मौसम के दौरान आम लोगों से बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे खड़ा नहीं रहने, बिजली के खम्भे को छूने से बचने और भारी बारिश में बाहर नहीं निकलने की अपील की है।
विभाग ने चार और पांच अक्टूबर को राज्य के उत्तरी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं -कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने छह अक्टूबर को भी राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटे का राज्य में सबसे अधिक तापमान सरायकेला में 36.7 डिग्री और सबसे कम तापमान लातेहार में 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
वहीं इस दौरान रांची में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री, जमशेदपुर में 34.2 डिग्री, डाल्टेनगंज में अधिकतम तापमान 33.8, बोकारो में 35.5 डिग्री और चाईबासा में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।