मनीला (फिलिपींस)। फिलीपींस में मंगलवार रात आए 6.9 तीव्रता के तेज भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। इस तबाही के बीच अब तक 27 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। भूकंप में ऐतिहासिक चर्च और अन्य इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। इलाके के बुनियादी ढांचे को भूकंप से काफी नुकसान हुआ है। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है।
भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। तेज भूकंप के कारण पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। दहशत के मारे लोग घरों से बाहर आ गए। भूकंप से हुई तबाही में मरने वालों की संख्या 27 पहुंच गई है और काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं।मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि काफी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रांतीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन कार्यालय ने बुधवार सुबह बताया कि भूकंप का केंद्र बोगो शहर में पाया गया, जहाँ कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
दी मनीला टाइम्स ने सेबू प्रांतीय सूचना कार्यालय (पीआईओ) के हवाले से बताया है कि 6.9 तीव्रता का यह भूकंप तटीय शहर बोगो से लगभग 17 किलोमीटर (10 मील) उत्तर-पूर्व में केंद्रित था। बोगो लगभग 90,000 की आबादी वाला शहर है। भूकंप के तेज झटके की वजह से बोगो सिटी में 13 लोगों की मौत हुई है जिसमें 9 वयस्क और 4 बच्चे हैं। जबकि पड़ोसी सैन रेमिगियो में 4 लोगों की मौत हुई है।
भूकंप के तेज झटकों से इमारतों को काफी नुकसान हुआ। चर्च की एतिहासिक इमारत सहित काफी संख्या में दूसरी इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। शहर में बिजली गुल हो गई और पक्की सड़कों पर गहरी दरारें पड़ गईं। फिलीपींस के राष्ट्रीय ग्रिड निगम (एनजीसीपी) ने मंगलवार रात आए शक्तिशाली भूकंप के बाद 27 बिजली संयंत्रों के ठप हो जाने और बिजली आपूर्ति कम होने के बाद बुधवार को येलो अलर्ट जारी किया है। यह येलो अलर्ट दोपहर 1 बजे से आधी रात 12 बजे तक लागू रहेगा। ऊर्जा कंपनियाँ प्रभावित बिजली संयंत्रों की क्षमता बहाल कर रही हैं।
फिलीपींस प्रशांत महासागर के “रिंग ऑफ फायर” यानी भूकंपीय भ्रंश रेखाओं के घेरे में आता है। यहां हर साल तूफान और चक्रवात आते हैं।