गाजियाबाद। वायुसेना दिवस को लेकर 6 अक्टूबर को फुलड्रेस रिहर्सल और 8 अक्टूबर को मुख्य परेड को देखते हुए हिंडन एयरपोर्ट से कई शहरों की उड़ानों को तीन दिन की लिए स्थगित कर दिया गया है। वायुसेना के एक अधिकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को अपना स्थापना दिवस मनाती है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली
गई है। वायुसेना दिवस को लेकर 6 अक्टूबर को फुलड्रेस रिहर्सल और 8 अक्टूबर को मुख्य परेड होगी। इस कारण तीन दिन तक हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु, चेन्नई, पटना, भुवनेश्वर और वाराणसी की उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को देखते हुए 8 अक्टूबर को यूपी गेट से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन तक वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान भी लागू किया जाएगा।
वायुसेना दिवस के कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख दिनेश कुमार त्रिपाठी समेत कई वीआईपी मौजूद रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भी आने की उम्मीद है। इसी वजह से 6 से 8 अक्टूबर तक सुबह साढ़े 8 बजे से साढ़े 11 बजे तक एयर स्पेस हिंडन सिविल टर्मिनल के लिए बंद रहेगा। इस अवधि में उड़ानों को रद्द किया गया है। इसकी सूचना वायुसेना अधिकारियों ने पहले ही भेज दी थी।
उल्लेखनीय है कि हिंडन एयरपोर्ट से चार कंपनियों के विमान देश के कई शहरों के लिए उड़ान संचालित करते हैं। वायुसेना दिवस के कार्यक्रम को देखते हुए दो प्रमुख एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस व इंडिगो की पांच शहरों की कई उड़ानें रद्द की गई हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की अप और डाउन दोनों उड़ान रद्द की गई हैं।
अधिकारियों के अनुसार जो उड़ाने रद्द हुई है वे इस प्रकार है। 6 सितंबर – बेंगलुरू, चेन्नई, भुवनेश्वर, वाराणसी की आने और जाने वाली उड़ान 7 और 8 सितंबर- बेंगलुरू, चेन्नई, भुवनेश्वर, वाराणसी, पटना की उड़ानें। 6, 7 और 8 सितंबर- हिंडन से पटना, हिंडन से वाराणसी, हिंडन से बेंगलुरु को जाने वाली उड़ान रद्द की गई है।
पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मुख्य परेड 8 अक्टूबर को होगी। इस दौरान अधिकांश वीआईपी दिल्ली से गाजियाबाद पहुंचेंगे। यही कारण है कि ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान किया है। यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन रोटरी गोल चक्कर और यहां से नागद्वार होते हुए हिंडन एयरफोर्स स्टेशन गोल चक्कर तक का रूट बाधित रहेगा। कार्यक्रम से पहले ही इन मार्गों पर डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा। वीआईपी मूवमेंट के दौरान वाहनों को रोक दिया जाएगा।