पटना। धनतेरस के शुभ अवसर पर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। शहर के प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और सजावटी वस्तुओं की दुकानों पर लोग कहरीदारी करेंगे। लोग शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने के लिए उत्साहित हैं।
धनतेरस पर लोग सोने, चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तनों और नए गैजेट्स समेत तांबे-पीतल के बर्तन और दीपक खरीदते हैं। शहर के सर्राफा बाजार, मॉल और थोक दुकानों को दीपावली थीम से सजाया गया है। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष छूट और ऑफर भी दिए हैं।
आज शाम भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा होगी। इसी समय लोग धनतेरस पूजन के साथ दीपदान करेंगे और सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। पुलिस-प्रशासन की ओर से भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।
लोगों में दिवाली को लेकर भी जबरदस्त उत्साह है। घरों की सजावट, मिठाइयों की खरीदारी और उपहारों की पैकिंग ने माहौल को पूरी तरह त्योहारमय बना दिया है। हालांकि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमा गहमी भी है। लेकिन इसके बीच ही लोग त्योहार को उत्साह से मना रहे हैं।