जामताड़ा। मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने एनएच-419 पथ फुलजोरी से गुंदलीली पहाड़ी भाया मध्य विद्यालय गोलपहाड़ी (छह किमी) सड़क निर्माण कार्य का गुरूवार को शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय लाेगाें ने ढोल-नगाड़ों और आदिवासी रीति रिवाज के साथ मंत्री का स्वागत किया। मौके पर इरफान अंसारी ने कहा कि इस सडक की मांग यहां के लोगों को लंबे समय से थी । इसलिए यह सड़क के निर्माण कार्य को प्राथमिकता में रखा गया था।
मौके पर मंत्री ने पूर्व की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने 20 वर्षों तक शासन किया, लेकिन आदिवासियों की सुध नहीं ली। यह सड़क भाजपा को बहुत पहले बनानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने जानबूझकर आदिवासी समाज को विकास से वंचित रखा। लेकिन झारखंड में आदिवासियों-मूलवासियों की हेमंत सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है।
मईयां सम्मान योजना के तहत हर महिलाओं को सम्मान और सहायता दी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे जब से स्वास्थ्य मंत्री बने हैं भाजपा उनके पीछे पड़ी है। लेकिन भाजपा को समझना चाहिए मेरे पीछे आदिवासी समाज का आशीर्वाद और जनता का भरोसा है। इस अवसर पर सुखजोड़ा पंचायत के मुखिया ने कहा कि यह सड़क हमारे लिए जीवन रेखा साबित होगी। बरसों से इस सड़क की मांग कर रहे थे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। मंत्री ने जो कहा था, उसे उन्होंने पूरा किया। इसलिए गांव उनका आभारी है। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि और कई ग्रामीण मौजूद थे।