अररिया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के रानीगंज में स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत गुरुवार को आईसीडीएस द्वारा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिका एवं ग्रामीण महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उपस्थित महिलाओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं एवं नवमतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना तथा शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना था।सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने मतदाता जागरूकता गीतों, रंगोली,नारों और स्लोगन के माध्यम से मतदान के प्रति जनजागरण फैलाया।
इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि हर एक मत लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है।पहले मतदान, फिर जलपान का संकल्प दोहराते हुए उपस्थित सभी महिलाओं ने सौ फीसदी मतदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया।