पश्चिम मेदिनीपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना क्षेत्र के हसीमपुर इलाके में रविवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या १६ पर हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है, किंतु पुलिस सूत्रों के अनुसार वह बीते कई दिनों से उसी क्षेत्र में घूमती देखी गई थी।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि तड़के किसी अज्ञात वाहन ने उस महिला को कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया। हादसा इतना भीषण था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही दांतन थाना पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर कानूनी प्रक्रिया के बाद मरणोपरांत परीक्षण (पोस्टमार्टम) के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से यह दुर्घटना हुई है। मृतका की पहचान और वाहन का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने सड़क पर तेज रफ्तार से गुजरने वाले वाहनों के प्रति प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।