मोहाली: भारत ने फार्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली की 62 रन और रविचंद्रन अश्विन की नाबाद 57 रन की पारी से आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक छह विकेट गंवाकर 271 रन बनाए।
भारतीय टीम इंग्लैंड की 283 रन की पहली पारी के हिसाब से महज 12 रन से पिछड़ रही है जिसने बीती रात के आठ विकेट पर 268 रन के स्कोर में आज केवल 15 रन जोड़े।
आज का खेल काफी दिलचस्प रहा जिसमें मेजबान टीम अश्विन और रविचंद्रन जडेजा के बीच सातवें विकेट के लिये 67 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत दावा कर सकती है कि उसकी थोड़ी पकड़ बनी हुई है। जडेजा ने तेजी से 59 गेंद में नाबाद 31 रन बना लिये हैं।
भारत के लिये अहम खिलाड़ी अश्विन रहे जिन्होंने फिर से अपनी भूमिका निभायी और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए टेस्ट क्रिकेट में नौवां अर्धशतक जमाया।
इस सीरीज में अश्विन के स्कोर 70, 32, 57, 07 और नाबाद 57 :खेल रहे हैं: रन रहे हैं। उन्होंने आज 81 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके जमाये। जडेजा ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और एक छक्का लगाया।
कोहली ने आज अपनी आक्रामकता के विपरीत संयमित पारी खेली, उन्होंने 127 गेंद में 62 रन बनाये। इसमें नौ चौके शामिल थे और साथ ही उन्होंने चेतेश्वर पुजारा :104 गेंद में 51 रन: के साथ तीसरे विकेट के लिये 75 रन की भागीदारी निभायी जो अभी तक पारी की सबसे बड़ी साझेदारी है।
हालांकि पुजारा शाट खेलने के प्रयास में आउट हुए जबकि अंजिक्य रहाणे :00: की खराब फार्म कायम रही।
वह इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज आदिल राशिद :21 ओवर में 66 रन देकर तीन विकेट: की गुगली को समझने में असफल रहे। करूण नायर :04: का पदार्पण भी अच्छा नहीं रहा और वह रन आउट हो गये।