समराला: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी के कारण आम जनता के सामने उपजी परेशानियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। शुक्रवार को उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘नोटबंदी के कारण किसान, व्यापारी और छोटे दुकानदारों को बैंकों के बाहर कतार में खड़े रहने के लिए मजबूर किया गया है जिससे इनके व्यवसायों को काफी नुकसान पहुंचा है।’’
नोटबंदी पर मोदी के बयान कि नोटबंदी के कारण कालेधन वालों की ‘‘रातों की नींद हराम’’ हो जाएगी और आम आदमी चैन से सोएगा, पर केजरीवाल ने कहा कि इस कदम ने आम आदमी की जिंदगी ‘‘पूरी तरह से पटरी से उतार दी है।’’
केजरीवाल ने शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस पर साथ मिलकर जनता को लूटने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने दावा किया कि उनके द्वारा बताए गए स्विस बैंक खाते की जानकारी सही है और अगर यह सूचना गलत होती तो अमरिंदर सिंह अभी तक उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर चुके होते।