मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट खुश हैं कि सेंसर बोर्ड ने उनकी आगामी फिल्म `डियर जिंदगी` को बिना किसी कट के रिलीज होने की मंजूरी दे दी है। अभिनेत्री को अपनी पिछली फिल्म `उड़ता पंजाब` को लेकर सेंसर बोर्ड के साथ विवादों का सामना करना पड़ा था।
ऐसी खबरें हैं कि सेंसर बोर्ड ने गौरी शिंदे निर्देशित फिल्म के किसी भी दृश्य को बिना हटाये इसके रिलीज की मंजूरी दी है और इसे यू:ए सर्टिफिकेट दिया है। मंगलवार रात को आलिया से इस बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं। सेंसर बोर्ड `डियर जिंदगी` को लेकर बहुत मेहरबान, बहुत उदार और बहुत मधुर है। मेरी फिल्म रिलीज हो रही है और मैं सिर्फ दर्शकों की प्रतिक्रिया देखना चाहती हूं।
23 वर्षीय अभिनेत्री यहां टिवंकल खन्ना की किताब `द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद` के लॉचिंग के अवसर पर बोल रही थीं। आलिया ने टिवंकल के हास्यबोध की तारीफ की। उन्होंने कहा, उनका हास्यबोध दूसरे ही स्तर का है। आप इसे जानने के लिए `कॉफी विद करण` देख सकते हैं। टिवंकल जिस तरह की इंसान हैं मैं उसकी बहुत बड़ी फैन हूं। मैं यहां उनकी किताब के लॉचिंग के मौके पर आकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। आलिया की फिल्म `डियर जिंदगी` 25 नवंबर को रिलीज हो रही है।