धनबाद: रविवार को छात्र संघ चुनाव के दौरान मारपीट के मामले में गिरफ्तार हुए डिप्टी मेयर प्रतिनिधि राज आनंद सिंह को 2 दिन अस्पताल में रखने के बाद मंगलवार को धनबाद पुलिस सीजीएम कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
राज आनंद पर अभाविप नगर मंत्री राहुल के साथ मारपीट करने का आरोप है। राज आंनद के अलावे विरु आनंद सिंह, सुनित सिंह समेत चार को नमाजद अभियुक्त बनाते हुए सरायढ़ेला थाना कांड संख्या 164/16 दर्ज किया गया है। सभी पर भादवि की धारा 341 /307/ 323/467/ 468/471 तहत मामला दर्ज हुआ है। मंगलवार को सरायढ़ेला पुलिस राज आनन्द को जमाईराजा की तरह अस्पताल से पेशी के लिए सीजीएम कार्ट लायी। वीआइपी ट्रीटमेंट दिया जो चर्चा का विषय है।
पुलीस कस्टडी में रहने के बाद भी जनाब के हाथ में ना तो हथकड़ी थी और ना ही कोई रोक टोक। और तो और पेशी के लिए कुर्सी पर बैठकर मेयर प्रतिनिधि महोदय इन्तेजार कर रहे थे। इस दृश्य को छायाकारों के कैमरे के कैद होते देख पुलिस आनन फानन में जनाब को हथकड़ी लगाई फिर जेल ले गयी। हालांकि इस मामले में एसएसपी ने अनियमितता बरतने के आरोप में सरायढ़ेला थानेदार सह पुलिस निरीक्षक विनय कुमार सिंह को सरायढ़ेला थाना से हटाकर सिंदरी अंचल का निरीक्षक बनाया है। वहीं सिंदरी पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार को सरायढ़ेला थाने का थानेदार बनाया गया है।