मुंबई। करण जौहर की फ़िल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज़ होकर कामयाब हो चुकी है, लेकिन इस फ़िल्म की शूटिंग से जुड़ी यादें अभी भी कलाकारों के ज़हन में ज़िंदा हैं। ऐसी ही एक मज़ेदार मेमोरी अनुष्का शर्मा ने शेयर की है। दिवाली पर रिलीज़ हुई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हुई। वह इस फ़िल्म को अपनी अब तक की कठिन फिल्मों में से एक मानती हैं। अनुष्का ने एक इंटरव्यू के दौरान यह स्वीकारा कि उनके लिए ऐश्वर्या राय के साथ डिनर टेबल वाला सीन करना बहुत कठिन था। वजह यह थी कि वह इस बात को लेकर कांशस थीं कि उन्हें यह सीन ऐश के साथ करना है। ख़ास बात यह रही कि इससे पहले ऐश्वर्या राय से उन्होंने ज्यादा बातचीत नहीं की थी। इस वजह से उनके मन में एक झिझक थी और यही सीन में भी नज़र आया है। सीन के अनुसार भी यही दिखाना था कि दोनों में झिझक है।
ऐश्वर्या राय के साथ अनुष्का शर्मा ने क्यों बंद कर दी बातचीत!
Previous Articleजानें 500 और 1000 के पुराने नोटों का क्या करेगी RBI?
Next Article बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई करे केंद्र: नीतीश
Related Posts
Add A Comment