कलाबुर्गी: लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने आज कहा कि उनकी पार्टी ने 28 नवंबर को ‘भारत बंद’ का आह्वान नहीं किया है लेकिन उसने बिना तैयारी किए नोटबंदी के फैसले के लिए भारतीय जनता पार्टी के (भाजपा)नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया। श्री खडगे ने कहा, “केन्द्र के बिना समझदारी से लिए गए निर्णय के कारण मध्यम वर्ग के बीच अनिश्चितता का माहौल पैदा हो गया है। हम विमुद्रीकरण के खिलाफ नहीं हैं लेकिन इसे लोगों के हितों को प्रभावित किये बिना वैज्ञानिक तरीके से लागू किया जाना चाहिये।