हवाना: क्रांति के प्रतीक माने जाने वाले फिदेल कास्त्रो का हवाना में निधन हो गया। कास्त्रो के भाई और क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर इसकी घोषणा की। क्यूबा के राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर घोषणा करते हुए कहा, ‘‘क्यूबा की क्रांति के दूत का इस शुक्रवार रात 10 बजकर 29 मिनट पर निधन हो गया।’’ वह 90 वर्ष के थे।
Previous Articleजीएसटी में राजस्व नुकसान की हर तिमाही होगी भरपाई
Next Article ‘‘जुआ’’ है नोटबंदी का कदम, बनेगा मिसालः चीनी मीडिया
Related Posts
Add A Comment