नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज 500 और 1,000 का नोट बंद करने पर कहा कि अब ईमानदार होने का फायदा होगा। उन्होंने दूरदर्शन को दिये साक्षात्कार में कहा कि नयी मुद्रा 3-4 सप्ताह में बाजार में पूरी तरह से उपलब्ध होगी। जेटली ने ऊंचे मूल्य के नोट बंद करने पर कहा कि इससे कालाधन रखने वाले लोग चिंतित हैं।
उन्होंने कहा कि बैंकों में आप चाहे जितना पैसा चाहें जमा करा सकते हैं लेकिन यह कोई माफी योजना नहीं होगी। बैंकों में जमा किए जाने वाले सभी 500 और 1,000 के नोट कर कानून के दायरे में आएंगे।