धनबाद: एक बार फिर धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। मंगलवार को आॅर्थोपेडिक्स विभाग (हड्डी विभाग) के चिकित्सक और कंपाउडर ने पांच साल के बच्चे मरीज रेहान को टूटे हुए दायें हाथ के बदले बायें हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया। बच्चा प्लास्टर चढ़ाने के समय मौजूद चिकित्सक और कंपाउडर को रोकना चाहा लेकिन चिकित्सक और कंपाउडर अपने सुध में बच्चे की बात अनसुनी कर गये। और लापरवाही में दाहिने हाथ के बदले बांये हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया। मासूम रेहान का दाहिना हाथ टूट गया है। पीएमसीएच के हड्डी रोग विशेषज्ञ विभाग के चिकित्सक डॉ आरएन चौधरी ने दाहिने अपर अलना टूटने की बात पर्ची में लिखी है। मेडिकल ट्रीटमेंट भी दाहिने हाथ के टूटे अपर अलना हड्डी का किया है।
बाबजूद, लापरवाही में पीएमसीएच के हड्डी रोग विभाग के कंपाउडर गणेश कुमार ने मरीज रेहान के दाहिने हाथ के बदले बायें हाथ पर प्लास्टर कर दिया। प्लास्टर के समय मौजूद रहे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार सिन्हा और डॉ सुनिल कुमार ने भी मरीज के पर्ची पर ध्यान नहीं दिया। और लापरवाही में गलत हाथ में प्लास्टर चढ़ा गया। बरती गयी लापरवाही को लेकर जब आजाद सिपाही संवाददाता ने पीएमसीएच अधीक्षक से जब बातचीत करनी चाही तो वे अपने कार्यालय से नदारद मिले। विभागीय मोबाइल नंबर 09431120164 पर जब संपर्क साधा गया, तो मोबाइल नॉट रिचेवल और बंद की सूचना को बार-बार प्रसारित करता गया।
भौंचक हुए परिजन घंटों भटकते रहे
गलत हाथों में प्लास्टर चढ़ा देख भौंचक हुए झरिया उपर कुल्ही निवासी मो रिजवान अपने मासूम पुत्र रेहान को लेकर घंटों भटकते रहे। ओटी से कंपाउंडर और चिकित्सक दोनों नदारद थे। और रेहान के गलत हाथों में प्लास्टर चढ़ा था, टूटा हाथ दाहिना हाथ ज्यों का त्यों था। मासूम रेहान को दाहिने हाथ की हड्डी टूटी होने से दर्द भी हो रहा था। काफी मशक्कत के बाद मरीज रेहान के परिजनों को चिकित्सक से मुलाकात हुई और चिकित्सक ने सहायक चिकित्सक को रेहान का प्लास्टर सही हाथ में करने की सलाह दी। आनन फानन में सहायक चिकित्सक ने टूटे दाहिने हाथ में प्लास्टर चढ़ाया और गलती से चढ़ा बायें हाथ के प्लास्टर को काटकर हटाया।