धनबाद। धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पथरिया के समीप गोविंदपुर–साहेबगंज मुख्य मार्ग पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। राजगंज से कोयला लोड कर साहेबगंज की ओर जा रहे कंटेनर (डब्ल्यूबी 59सी 3684) में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को करीब एक किलोमीटर आगे खाली जगह पर रोक दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
चालक ने बताया कि गोविंदपुर पार करते ही खुदिया पुल के समीप वाहन के इंजन से जोर की आवाज आई और धुआं निकलने लगा। उसने तुरंत गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया और आग बुझाने के प्रयास में जुट गया। गाड़ी में रखी बाल्टी से पानी डालकर उसने आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसी बीच स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। अगर चालक ने समय रहते वाहन को नहीं रोका होता, तो कोयले से लदा ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो सकता था और आसपास के इलाके में बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।