बेलो होरिजोंटे (ब्राजील): नेमार ने अपने कॅरियर का 50वां अंतरराष्ट्रीय गोल किया जिससे ब्राजील ने 2018 विश्व कप क्वालीफाईंग मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना को 3-0 से करारी शिकस्त दी। बार्सिलाना के सुपरस्टार नेमार का यह ब्राजील की तरफ से 74वां मैच था।
ब्राजील ने अपने नये कोच टिटे की अगुवाई में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और वह दक्षिण अमेरिका की क्वालीफिकेशन तालिका में चोटी पर है। नेमार के अलावा फिलिप कोटिन्हो और पालिन्हो ने भी गोल किये। ब्राजील के अब दस टीमों की राउंड रोबिन प्रतियोगिता में 11 मैचों में 24 अंक हैं।