कोलकाता: बंगाल क्रिकेट समुदाय उसके सबसे लंबे समय तक मैनेजर रहे समीर दासगुप्ता के अचानक निधन से गहरे सदमे में डूब गया। दासगुप्ता को दिल का दौरा पड़ा। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। वह 74 साल के थे तथा 13 से 16 नवंबर के बीच राजकोट में तमिलनाडु के खिलाफ खेले गये मैच तक बंगाल की रणजी टीम से जुड़े हुए थे। राजकोट से बंगाल की टीम लाहली चली गयी लेकिन दासगुप्ता की तबीयत खराब हो गयी थी और वह मुंबई से कोलकाता लौट गये। उन्हें 19 नवंबर को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनके दामाद ने बड़ानगर में उनके आवास से बताया, ‘‘उन्हें आज सुबह अस्पताल में ही छह बजकर 40 मिनट पर दिल का दौरा पड़ा।’’ बंगाल के पूर्व कप्तान रोहन गावस्कर, पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता, कैब के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
Related Posts
Add A Comment